Janmashtami 2024: आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी ही धूमधाम से मनाई जा रही है. देशभर के मंदिरों और घरों में कान्हा जी की पूजा और श्रंगार किया जा रहा है. हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का विशेष महत्व है. जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा आराधना की जाती है. ऐसा माना जाता है की जन्माष्टमी के दिन ही लड्डू गोपाल का जन्म हुआ था. लेकिन लड्डू गोपाल की पूजा करने के भी कुछ नियम होते है जिनका पालन करना आवश्यक है. पूजन के दौरान की गई कुछ गलतियों के कारण लड्डू गोपाल नाराज हो जाते हैं.(Janmashtami 2024) https://www.nayaindia.com/life-style/do-not-do-this-work-even-by-mistake-on-janmashtami-otherwise-you-may-have-to-suffer-the-consequences-470970.html
Story
जन्माष्टमी पर भूलकर भी ना करें यह काम…अन्यथा भोगना पड़ सकता है फल


Write a comment ...