don’t search these things on google: आजकल की दुनिया सोशल मीडिया पर निर्भर हो गई है. इसान का दिमाग तो गूगल के बिना चलना ही बंद हो गया है. हर सिक्के के दो पहलू होते हे ..अच्छा और बुरा. पहला यह है कि सोशल मीडिया की लोगों पर निर्भरता हो गई है. दूसरा यह कि सोशल मीडिया से हमें अनेकों फायदें मिले है. हम टेक्नलॉजी में बहुत आगे पहंच गए है. लेकिन हम हर चीज गूगल पर सर्च नहीं कर सकते है. कुछ चीजे गूगल पर प्रतिबंधित है. इससे हमें जेल भी हो सकती है. आज हम आपको ऐसे ही तीन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको सर्च करने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है. बता दें कि हमारे मन में जो भी आता है, वह हम गूगल पर सर्च कर लेते हैं. लेकिन कुछ सवाल ऐसे भी हैं जिन्हें गूगल पसंद नहीं करता है.
Latest Political News in Hindi | Naya India
Discover the latest "Political news in hindi" on nayaindia.com, your go-to source for comprehensive and up-to-date political coverage in india. Stay informed about current affairs, government policies, election updates, and political developments from across the nation. Visit nayaindia.com for insightful articles, expert analysis, and in-depth reporting on the political landscape. Keep yourself updated with "Political news in hindi" at nayaindia.com.
Write a comment ...